SSC Time and Work In Hindi Quiz (समय और काम )

 SSC Time and Work In Hindi

SSC Full Form स्टाफ सलेक्शन कमीशन होता है। हिंदी में इसका पूरा नाम कर्मचारी चयन आयोग होता है, यह भारत सरकार के अधीन एक ऐसा आयोग है जो भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में तथा अधीनस्थ कार्यालयों में विभिन्न पदों के लिए कर्मचारियों की भर्ती करता है।

Q.112 पुरुष एक-तिहाई काम 8 दिन में पूरा कर सकते हैं। तो इस काम को 16 पुरुष कितने दिन में पूरा कर सकते हैं?

Q.222 पुरूष एक काम 16 दिन में पूरा कर सकते हैं। तो 32 पुरुष यह काम कितने दिन में पूरा करेंगे?

Q.316 पुरूष एक काम 7 दिन में पूरा कर सकते हैं। तो इसी काम को 28 पुरूष कितने दिन में पूरा करेंगे?

Q.418 महिलाएं एक काम को 12 दिन में पूरा कर सकती हैं और 12 पुरुष उसी काम को 9 दिन में पूरा कर सकते हैं 8 पुरुष और 8 महिलाएं इस काम को कितने दिन में पूरा करेंगी?

Q.5 24 पुरूष एक काम 15 दिन में पूरा कर सकते हैं। इस काम को 18 पुरूष कितने दिन में पूरा करेंगे?

Q.6 A तथा B किसी कार्य को क्रमशः 15 दिन तथा 10 दिन में कर सकते हैं उन्होंने मिलकर कार्य करना आरम्भ किया किन्तु 2 दिन पश्चात् किसी कारणवश B को छोड़ना पड़ा तथा शेष कार्य अकेले A ने पूरा किया। सम्पूर्ण कार्य कितने समय में पूरा हुआ?
Missing Image

Q.77 घण्टे प्रतिदिन कार्य करते हुए, A अकेला किसी कार्य को 6 दिन में तथा B अकेला 8 दिन में पूरा कर सकता है। 8 घण्टे प्रतिदिन कार्य करते हुए वे दोनों मिलकर उस कार्य को कितने समय में पूरा कर सकते है?

Q.8किसी जगह पर 400 व्यक्तियों के लिए 31 दिनों का भोजन पर्याप्त है। 28 दिन बाद 280 व्यक्ति जगह छोड़कर चले गए। बचा हुआ भोजन वच व्यक्तियों के कितने दिन के लिए पर्याप्त है?

Q.9A और B मिलकर एक काम को 4 दिन में पूरा कर सकते हैं। यदि अकेला काम A को 6 दिन में पूरा कर सकता है, तो अकेला B इस काम को कितने दिन में पूरा करेगा?

Q.10एक कार्य कुछ व्यक्तियों द्वारा 100 दिनों में पूरा किया जा सकता था। किन्तु 10 व्यक्तियों की अनुपस्थिति के कारण वह 110 दिनों में पूरा हो पाया | प्रारंभ में कितने व्यक्ति काम पर लगाए गए |

Your Score Correct Auswer:

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !

Mahek Institute E-Learnning Education